पीएम मोदी ने की भारतीय नस्ल के डॉग्स पर चर्चा, इंडियन ब्रीड्स को अपनाने की अपील
राष्ट्रीयOctober 26, 2025 12:06 PM

पीएम मोदी ने की भारतीय नस्ल के डॉग्स पर चर्चा, इंडियन ब्रीड्स को अपनाने की अपील

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय नस्ल के स्वान की चर्चा की। उन्होंने बताया कि बीएसएफ और सीआरपीएफ ने अपने दस्तों में भारतीय नस्ल के डॉग्स की संख्या बढ़ाई है।

भारत एशिया पैसिफिक एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ग्रुप की बैठक और वर्कशॉप की मेजबानी करेगा

October 26, 2025 12:25 PM

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत पहली बार एशिया पैसिफिक एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ग्रुप (एपीएसी-एआईजी) की बैठक और वर्कशॉप की मेजबानी करने जा रहा है। यह चार दिवसीय आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक होगा और इसमें लगभग 90 विमान दुर्घटना जांचकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की तरफ से किया जा रहा है, जो नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू 28 अक्टूबर को इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे।

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर सतीश शाह को दी श्रद्धांजलि, अभिनय को किया याद

October 25, 2025 6:44 PM

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। कॉमेडी फिल्मों में अपने रोल से सबको गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। उनके निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख जताया है।

देशभर में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के 45वें संस्करण का आयोजन

October 26, 2025 9:53 AM

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 45वें संस्करण का रविवार को देशभर में आयोजन किया गया। युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में इस पहल का नेतृत्व किया।

  • सिडनी में 'रो-को' का जलवा, अटूट साझेदारी के साथ भारत को दिलाई 9 विकेट से जीत

    October 25, 2025 3:55 PM

    सिडनी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ तीन मुकाबलों की सीरीज 2-1 पर समाप्त हुई।

  • जेरेमी लालरिनुंगा : वो सैनिक, जो महज 19 की उम्र में बना 'गोल्डन ब्वॉय'

    October 25, 2025 2:59 PM

    नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के मशहूर वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने अपनी ताकत, मेहनत और समर्पण से खेल जगत में शोहरत हासिल की है। महज 19 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले जेरेमी युवा वेटलिफ्टर्स के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

  • सिडनी में हर्षित राणा का 'चौका', ऑस्ट्रेलिया महज 236 रन पर ऑलआउट

    October 25, 2025 12:34 PM

    सिडनी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी तीसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य दिया है। इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट अपने नाम किए। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी टीम इंडिया को सम्मान बचाने के लिए यह मैच हर हाल में अपने नाम करना होगा।

October 25, 2025 8:11 PM

"स्कूल ऑफ एक्सीलेंस" योजना से बदली तस्वीर, हापा गांव की लाइब्रेरी बनी युवाओं की आशा

साबरकांठा की हिम्मतनगर तालुका में हापा गांव का यह प्राथमिक स्कूल बेहद खास है। इस स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा तो दी ही जाती है, साथ ही उनके ओवरऑल डेवलपमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इस प्राइमरी स्कूल में उपलब्ध कराई गईं मॉडर्न एजुकेशनल फैसेलिटीज का श्रेय गुजरात सरकार की स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसी योजनाओं को जाता है। स्कूल में एक माडर्न लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है। #gujarat #gujaratinews #gujaratgovernment #SchoolOfExcellence #ModernLibrary #RuralEducation #GujaratEducationModel #InspiringVillageStory